महाविद्यालय मे ंप्रवेश लेने वाले छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा।
महाविद्यालय द्वारा प्रदत्त प्रवेश कार्ड (प्कमदजपजल बंतक) हमेशा अपने साथ लाना अनिवार्य है एवं मांगे जाने पर दिखाना अनिवार्य है।
महाविद्यालय परिसर में छात्र/छात्रायें शालीन व्यवहार करेंगे अससंदीय भाषाओं का प्रयोग नही करेंगे।
प्रत्येक छात्र/छात्रायें महाविद्यालय द्वारा आयोजित पाठ्येत्तर गतिविधियों में पुरा सहयोग प्रदान करेंगे।
महाविद्यालय में इधर-उधर थूकना, दीवालों को गंदा करना सक्त मना है।
प्रत्येक विषय में छात्र/छात्राओं की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। यह छैै में भी लागू होगी अन्यत्र उन्हें वार्षिक परीक्षा में बैठने की पात्रता नही होगी।
प्रयोगशालाओं कक्षाओं में पंखें, लाईट, फर्निचर, इलेक्ट्रानिक फिटिंग को तोडफोड करना दंडात्मक आवरण माना जायेगा।
छात्र/छात्रायें सत्र के दौरान होने वाली सभी ईकाई त्रैमासिक, अर्ध वार्षिक परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा।
परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करने का प्रयत्न गंभीर दुराचरण माना जायेगा।
यदि विद्यार्थी गंभीर अभियुक्त पाया गया तो उसका प्रवेश तत्काल निरस्त कर दिया जायेगा।
यदि छात्र/छात्रअे रैंगिंग में लिप्त पाया गया तो शैक्षणिक संस्थाओं में प्रताडना प्रतिषेध अधिनियम 2001 के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
महाविद्यालय परिसर में रैगिंग पूर्ण प्रतिबंधित है।
महाविद्यालय में सभी छात्र/छा़त्राओं को एंटी रैंगीग शपथ पत्र देना अनिवार्य है।