• Nandini Town Ship (Ahirwara)
  • 07821257434, 07821257435
  • nakmnandini@gmail.com, saligramtripathi15@gmail.com

अंतर महाविद्यालयायीन सेक्टर स्तरीय एथलिटिक प्रतियोगिता 2019-20

17:15:00 on 2019-10-17

अंतर महाविद्यालयायीन सेक्टर स्तरीय एथलिटिक प्रतियोगिता के गोला फ़ेंक विधा में महाविद्यालय के B.Sc. Part II की छात्रा कु. चित्रा ने सिल्वर मैडल प्राप्त किया एवं डिस्क थ्रो में कांस्य पदक प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है । उनके इस सफलता पर महाविद्यालय के खेलकुद प्रभारी श्री पी के कनोजे जी ने छात्रा को बधाई दी , महाविद्यालय परिवार कु.चित्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।